नोएडा, सितम्बर 7 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अलग-अलग जगह हुए दो सड़क हादसों में दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने इनके परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पाम वैली सोसाइटी में अमन परिवार के साथ रहता है। ऐस सिटी चौक के समीप बुधवार को एक तेज रफ्तार कार ने अमन की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में घायल अमन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल के भाई नितिन कुमार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं आर सिटी रेजीडेंसी पार्क सोसाइटी निवासी अंकुर गुप्ता गुरुवार को अपने बच्चे को स्कूल छोड़कर स्कूटी से वापस आ रहे थे। इस बीच रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में घायल अंकुर गुप्ता का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल की पत्नी शिख...