नोएडा, अप्रैल 20 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। गौतमबुद्ध नगर विकास समिति की बैठक रविवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-दो में संपन्न हुई, जिसमें मूलभूत समस्याओं पर चर्चा की गई। बसों का संचालन, सरकारी अस्पताल की सुविधा, सिग्नल सिस्टम व व्यस्त सड़कों पर फुट ओवरब्रिज के निर्माण की मांग को प्रमुखता पर उठाया। समिति के सदस्यों ने कहा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेजी से आबादी बढ़ रही है,लेकिन सरकारी अस्पताल न होने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निजी अस्पतालों द्वारा मनमानी फीस वसूली जा रही है। ऐसे में जब तक सरकारी स्वास्थ्य की सुविधा शुरू नहीं होती, तब तक जिला प्रशासन द्वारा मूल्य नियंत्रण पर निगरानी रखी जाए। लंबे इंतजार के बाद भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सार्वजनिक परिवहन सेवा शुरू नहीं हुई। बसों का संचालन न होने से मेट्रो स्टे...