नोएडा, सितम्बर 18 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख गांव के पास श्मशान घाट का निर्माण जल्द शुरू होगा। बिसरख समेत ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग काफी समय से इसकी मांग कर रहे थे। यह श्मशान घाट लगभग डेढ़ साल में बनकर तैयार हो जाएगा। इस पर करीब 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे। परिवार में किसी की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए उनको गाजियाबाद, नोएडा सेक्टर- 94 या फिर ग्रेटर नोएडा के साकीपुर जाना पड़ता है। दरअसल ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों ने प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी से मिलकर श्मशान घाट बनवाने की मांग की थी। अभी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में श्मशान घाट नहीं है। परियोजना विभाग के वर्क सर्किल तीन के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार निम ने बताया कि श्मशान घाट का निर्माण जल्द शुरू करने की तैयारी है। इसमें चारदीवारी के अलावा दाह स...