नोएडा, अक्टूबर 14 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट में सोमवार की रात बाइक सवार युवक से रास्ते में खड़े बदमाश ने मदद के बहाने पहले लिफ्ट मांगी और फिर उसे लूट लिया। बदमाश ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर युवक को बेहोश कर दिया था। पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बिसरख गांव के रहने वाले प्रवीण कुमार ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार की रात नोएडा से बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। इस बीच रास्ते में एक शख्स ने मदद के बहाने उनसे लिफ्ट मांगी। उन्होंने उसे बाइक पर बैठा लिया। कुछ दूर जाने पर आरोपी ने उनको जबरन कोल्ड ड्रिंक पिला दी। कोल्ड ड्रिंक में आरोपी ने नशीला पदार्थ मिला रखा था। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद वह बेहोश हो गए। इस बीच बदमाश उनकी बा...