नोएडा, मई 6 -- नोएडा, विशेष संवाददाता। नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बीच मेट्रो विस्तार को लेकर मंगलवार को ग्रेनो वेस्ट के लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय शहरी आवास और ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सांसद डॉ. महेश शर्मा और दादरी विधायक तेजपाल नागर ने किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने वादा किया कि वह मेट्रो की इस परियोजना को जल्द पूरा कराएंगे। नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए चलने वाली मेट्रो की परियोजना लंबे समय से अटकी हुई है। इसको लेकर कई बार कवायद शुरू की गई, लेकिन अब तक यह परियोजना धरातल पर नहीं उतर सकी। एक माह पहले सांसद डॉ. महेश शर्मा ने यह मामला संसद में भी उठाया था। इसके बाद एक सप्ताह में ही इसके लिए बैठक आयोजित कर निर्णय लेने का दावा किया गया था, लेकिन अब तक निर्णय नहीं हो सका। मंगलवार को ...