नोएडा, जून 29 -- पुश बटन सिस्टम के कारण कार स्टार्ट नहीं कर सके पीड़ित को धमकी देकर भाग गए बाइक सवार बदमाश ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट स्थित ग्रीन आर्क एकमूर्ति निवासी व्यक्ति से सीएनजी पंप के पास कार लूट का प्रयास किया गया, लेकिन पुश बटन सिस्टम समझ न आने के कारण बदमाश कार स्टार्ट नहीं कर सके और पीड़ित को धमकी देकर भाग गए। एक्स पर जानकारी साझा करते हुए पीड़ित ने बताया कि वह शुक्रवार रात सीएनजी गैस भरवाने के लिए पंप पहुंचे, तभी रास्ते में बुलेट सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर कार लूटने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों को उनकी कार का पुश बटन स्टार्ट सिस्टम समझ नहीं आया। पीड़ित ने बताया कि उनकी कार चाबी की बजाय बटन से स्टार्ट होती है। यह एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होती है, जो कार के साथ वायरलेस रूप से कनेक्ट होती है। ऑटोमेट...