नोएडा, दिसम्बर 11 -- ग्रेटर नोएडा संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट में एक बार फिर ठक-ठक गिरोह ने दस्तक दी है। गिरोह के दो सदस्यों ने एक कार से बैग चोरी कर लिया। बैग में मोबाइल नगदी, कार्ड आदि सामान रखा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बिसरख कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक सोसाइटी में रहने वाले विनय कुमार अवस्थी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह चार दिसंबर को नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तरफ आ रहे थे। जैसे वह बिसरख कोतवाली क्षेत्र में पहुंचे तो दो युवक अचानक उनकी कार के पास आ गए। एक युवक ने उनकी खिड़की की शीशा खटखटाया। उन्होंने ऐसा दिखावा किया जैसे उनकी कार में टक्कर लग गई है। इस बीच दूसरे युवक ने कार में रखे उनके दो मोबाइल और पर्स पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने बताया कि पर्स में करीब ढाई हजार रुपये, क...