नोएडा, जुलाई 26 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले को दिसंबर में तीसरा ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र मिल जाएगा। यह केंद्र ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शुरू होगा। परिवहन विभाग के अनुसार इसके लिए प्रक्रिया चल रही है। इससे ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लोगों को वाहन प्रशिक्षण और स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस की परीक्षा के लिए दादरी नहीं जाना पड़ेगा। जिले में अभी तक दो ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र हैं। इनमें से शिवम मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर दादरी के बिसाहड़ा में है। यह केंद्र बीते साल एक अगस्त को शुरू हुआ था। वहीं दूसरा केंद्र बाईबी बिल्डर्स ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं परीक्षण केंद्र दादरी के बाईपास पर स्थित है। यह केंद्र सोमवार से शुरु हुआ है। एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने कहा कि एक और केंद्र इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगा। इस केंद्र को ग्रेटर नोएडा...