नोएडा, अक्टूबर 6 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौड़ चौक/चार मूर्ति चौक पर निर्माणाधीन अंडरपास का काम तेज कर दिया है। इसके अगले वर्ष मई तक बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है। तिगरी की तरफ रैंप के निर्माण के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने इसकी एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा किए गए रूट डायवर्जन के मुताबिक अब तिगरी यानी गाजियाबाद विजयनगर की तरफ से चारमूर्ति चौक की तरफ आने वाले मुख्य मार्ग को बंद कर ट्रैफिक को सर्विस मार्ग पर मोड़ दिया है। सर्विस मार्ग को मुख्य मार्ग के रूप में प्रयोग में लाया जाएगा, जिससे की जाम की समस्या पैदा न हो। वहीं निर्माणाधीन अंडरपास में नोएडा से 130 मीटर सड़क पर आने के लिए छत का काम हो गया है। इस पर वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक अ...