नोएडा, दिसम्बर 10 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा से ग्रेनो वेस्ट तक सामान्य मेट्रो चलेगी या फिर रैपिड मेट्रो, इसको लेकर दिल्ली में बुधवार को बैठक हुई। बैठक में नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने नोएडा से ग्रेनो वेस्ट होते हुए नॉलेज पार्क-5 तक प्रस्तावित मेट्रो रूट को लेकर प्रस्तुतिकरण दिया। सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क-5 तक ग्रेनो वेस्ट मेट्रो और गाजियाबाद से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर तक रिजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) रूट पर बुधवार को केंद्र में मंथन हुआ। केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने यह बैठक राष्ट्रीय राजधानी परिवहन निगम की बुलाई थी। इसमें नोएडा की तरफ से एनएमआरसी के अधिकारियों ने ग्रेनो वेस्ट मेट्रो रूट पर काम करने का सुझाव दिया। एनएमआरसी के अधिकारियों ने कहा कि सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क-5 तक मेट्रो चलाने क...