नोएडा, जून 17 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ सिटी और इटेड़ा गोलचक्कर के पास फुटओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण किया जाएगा। वहीं 60 मीटर सड़क पर तिगरी गोलचक्कर से पहले यूटर्न का निर्माण भी किया जाएगा। सर्विस मार्ग को चौड़ा कर ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने का काम किया जाएगा। प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने मंगलवार को निरीक्षण के दौरान इन परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की। सेक्टर-1 में प्रस्तावित 24 मीटर चौड़ी का निरीक्षण कर उसे भी मंजूरी दे दिया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बढ़ती आबादी को देखते हुए प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए हैं,ताकि लोगों को दिक्कत न हो। पेयजल आपूर्ति, सीवर, सड़क व हरित क्षेत्र से जुड़ी कई परियोजनाओं पर काम शुरू कर दिया गया है। एसीईओ ने बताया कि ग्र...