नोएडा, दिसम्बर 11 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट में दो अलग-अलग जगह से दो बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। पुलिस के मुताबिक रविनंदन कुमार सिंह ने बताया कि वह सुपरटेक ईको विलेज वन सोसाइटी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी बाइक गौर सिटी डबल पुलिया के पास खड़ी की थी। वहां से किसी ने उनकी बाइक चोरी कर ली। वहीं अजीत कुमार सिंह ने बताया कि वह दिल्ली में रहते हैं। वह तीन दिसंबर को किसी काम से ग्रेनो वेस्ट आए थे। उन्होंने अपनी बाइक गौर सिटी दो सोसाइटी के समीप खड़ी की थी। किसी ने यहां से उनकी बाइक चोरी कर ली।बिसरख कोतवाली पुलिस ने दोनों घटनाओं में मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...