ग्रेटर नोएडा, अक्टूबर 20 -- ग्रेनो वेस्ट की कई सोसाइटियों में दीवाली पर पार्किंग और फ्लैटों की बालकनी में पटाखे जलाने पर रोक लगाई गई है। सोसाइटी की एओए या बिल्डर प्रबंधन ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं। पटाखे जलाने के लिए सोसाइटी में अलग स्थान तय किए हैं, जहां पर निवासी पटाखे जला सकते हैं। पार्किंग और बालकनी में पटाखे न जलाने के निर्देश वेलेंशिया होम्स सोसाइटी के एओए अध्यक्ष विनय सिंह ने बताया कि पिछली दीवाली कई सोसाइटियों में आग लगने से कई घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर पार्किंग और बालकनी में पटाखे न जलाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। लोगों से कहा गया है कि वह घर जाते समय दिए जलाते हुए रखकर न जाएं। इन सोसाइटियों में निर्देश ऐस डिवीनों, हवेलिया वैलेंसिया, आम्रपाली गोल्फ होम्स और किंग्स वुड सोसाइटी में दीवाली के स...