नोएडा, जून 25 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। प्राधिकरण ने भनौता गांव में अधिसूचित क्षेत्र की जमीन पर हो रही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बुधवार को कार्रवाई की। प्राधिकरण की टीम ने प्लॉटिंग के लिए हो रही पक्की बाउंड्री बुलडोजर से ध्वस्त कर 40 हजार वर्गमीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया। जमीन की कीमत 80 करोड़ रुपये आंकी गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि ने बताया कि भनौता गांव में प्राधिकरण के अधिसूचित खसरा संख्या-366 की जमीन पर कॉलोनाइजर कब्जा कर अवैध प्लॉटिंग कर रहे थे। बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण पर रोक लगाने के लिए प्राधिकरण की तरफ से इन्हें नोटिस भी जारी किया गया, लेकिन इसके बाद भी अवैध प्लॉटिंग जारी रही। बुधवार को ओएसडी भूलेख राम नयन सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम छह जेसीबी और पांच डंपर लेकर मौके पर पहुंची और करीब तीन...