नोएडा, नवम्बर 9 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एटीएस हैप्पी ट्रेल्स सोसाइटी के लोगों ने रविवार को सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने मुख्य गेट को बंद करते हुए हंगामा किया। आरोप है कि सुविधाओं में कटौती होने से लोगों को परेशानी हो रही हैं। सोसाइटी में रहने वाले प्रतीश और मयंक ने बताया कि बिल्डर प्रबंधन की ओर से लगातार सुविधाओं में कटौती की जा रही है। हर महीने सभी लोगों से 4.25 रुपये प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से रखरखाव शुल्क लिया जाता है। उसके बाद भी रखरखाव में लापरवाही बरती जा रही। इससे सोसाइटी में रहने वाले सभी लोग परेशान हैं। सोसाइटी के सभी लोग करीब 10 बजे परिसर में एकत्रित हुए और उन्होंने बिल्डर प्रबंधन का विरोध जताया। इसके बाद मुख्य गेट को बंद लोगों ने विरोध जताते हुए बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ ...