नोएडा, दिसम्बर 3 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय में वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय (वीएसयू) का कैंपस खोलने की तैयारी है। प्राधिकरण कार्यालय में कई मंजिल अब भी खाली हैं। जहां भारत का पहला वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय का कैंपस शुरू होगा। जानकारी के मुताबिक नॉलेज पार्क-4 स्थित प्राधिकरण के ऑफिस के टावर-2 में यह कैंपस खुलेगा। यहां ग्राउंड समेत 17 मंजिल का भवन है, जिसकी कई मंजिलें खाली हैं। टावर-1 और ऑडिटोरियम का पूरा इस्तेमाल सरकारी कामों के लिए होता है, लेकिन टावर-2 की ऊपर की मंजिलें खाली हैं। दो सरकारी एजेंसियों और वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय ने इन खाली फ्लोर को लेने में रुचि दिखाई है। इन्हें किराये पर देने से प्राधिकरण को नियमित आय होगी और टावर-2 पूरी तरह उपयोग में आ सकेगा। वीएसयू ने तीन जनवरी 2025 को ...