नोएडा, नवम्बर 15 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम में शनिवार से विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल कप आगाज हो गया। पांच दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर, बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अजय सिंह व अन्य अतिथियों ने किया। मुकाबले आज यानी रविवार से शुरू होंगे। आयोजकों के मुताबिक 16 से 20 नवंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 18 देशों के 130 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। महिला व पुरुष वर्ग में 10- 10 भार वर्ग में मुकाबले होंगे,जिसमें प्रत्येक श्रेणी में अधिक 8 मुक्केबाज होंगे। विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल में शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और ओलंपिक पदक विजेता उतरेंगे। विश्व मुक्केबाजी फाइनल कप से जुड़ी सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। शनिव...