नोएडा, नवम्बर 1 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के लिए ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में आज यानी रविवार से उत्तर प्रदेश और रेलवे की टीमें भिड़ेंगी। चार दिवसीय टेस्ट मैच के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। खिलाड़ी लगातार दो दिनों से नेट पर अभ्यास कर रहे हैं। वहीं बढ़ते वायु प्रदूषण व खराब मौसम को लेकर आयोजक और खिलाड़ी चिंतित हैं। हालांकि सुपर सोपर व कवर सहित सभी जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं। कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के लिए होने वाले टेस्ट मैच के लिए यूपी और रेलवे की टीमें गुरुवार को ही ग्रेटर नोएडा पहुंच गई थीं। 2-5 नवंबर तक खेले जाने वाले मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए नेट पर पसीना बहा रहे हैं। मैच का आयोजन बीसीसीआई द्वारा कराया जा रहा है। आयोजकों के मुताबिक शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में रविवार स...