नोएडा, नवम्बर 7 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिले में महिला प्रो कबड्डी लीग (डब्लूकेएल) का आयोजन ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कराने की तैयारी है। इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आयोजकों से संपर्क किया है। हालांकि, आयोजन से पहले आयोजकों की एक टीम स्टेडियम का निरीक्षण करने के लिए आएगी। देश की महिला कबड्डी खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए 2023 में यह लीग शुरू की गई थी। इसका पहला सीजन दुबई में खेला गया था। इसमें आठ टीमें बेंगलुरु हॉक्स, दिल्ली डायनामाइट्स, महान मराठा, उमा कोलकाता, हरियाणा हसलर्स, पंजाब पैंथर्स, राजस्थान राइडर्स, गुजराती देवदूत की टीम ने हिस्सा लिया था। जानकारी के अनुसार आयोजक महिलाओं की लीग को ग्रेटर नोएडा में करने पर विचार रहे है। आयोजक जल्द पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का दौरा कर सकते हैं। म...