नोएडा, सितम्बर 11 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप गुरुवार से शुरू हो गई। उद्घाटन समारोह का आयोजन जेपी खेल परिसर में किया गया। स्पर्धा जेपी पब्लिक स्कूल में हो रही है। देश के विभिन्न राज्यों के 1200 खिलाड़ियों के साथ 16 विदेशी खिलाड़ी भी निशाना लगा रहे हैं। उद्घाटन समारोह में स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मुकेश शुक्ला, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की चेयरपर्सन उर्वशी गौड़, स्पेशल ओलंपिक भारत दिल्ली के निदेशक विक्रम सिंह रावत, गुरु द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता सुभाष पांचाल और ओलंपियन दीपक कुमार, स्कूल की प्रधानाचार्या मीता भंडूला आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता की आयोजन सचिव नीरज सिंह ने बताया कि पहले दिन बालक और बालिका वर्ग के अंडर-14,...