नोएडा, अक्टूबर 11 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के अल्फा, बीटा, गामा व डेल्टा सहित 10 से अधिक सेक्टरों में दीवाली से पहले सीवर ओवरफ्लो की समस्या दूर हो जाएगी। सेक्टर पी-3 गोलचक्कर के पास तीन सौ मीटर में टूटी मुख्य सीवर लाइन के समानांतर नई लाइन बिछाने का काम पूरा हो गया है। इस लाइन को अब मुख्य सीवर लाइन से जोड़ने का काम चल रहा है,जो अगले कुछ दिनों में पूरा हो जाएगा। दरअसल सेक्टर पी -3 गोलचक्कर (उदमन होटल) के पास सीवर की मुख्य पाइप लाइन एक साल पहले क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके चलते शहर के मुख्य आवासीय सेक्टरों में सीवर की व्यवस्था बिगड़ चुकी है। घरों के सामने और बाजारों में जगह-जगह पर सीवर ओवरफ्लो होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्राधिकरण द्वारा मशीन व टैंकर से सफाई कराई जा रही है,लेकिन ज्यादा राहत नहीं...