नोएडा, जनवरी 10 -- अच्छी खबर- प्राधिकरण ने वायु प्रदषण और जाम में कमी लाने के लिए कार्ययोजना बनाई, नई सड़कों का भी निर्माण किया जाएगा 19 किलोमीटर सड़क को मार्च तक चौड़ा करने का लक्ष्य ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इस साल 263 किलोमीटर सड़क को चौड़ा करने का काम करेगा। मार्च तक 19 किलोमीटर का लक्ष्य रखा गया है। इसमें नई सड़कों का निर्माण भी शामिल है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु प्रदूषण की खराब होती स्थिति और ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए साल 2026 के लिए कार्ययोजना बनाई है। इसके तहत प्रमुख सड़कों को चौड़ा करने, नई सड़क बनाने, फुटओवर ब्रिज (एफओबी), जलभराव की समस्या को दूर करने सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सबसे ज्यादा काम कराए जाएंगे। 263 किलोमी...