नोएडा, अप्रैल 28 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। टी-20 क्रिकेट लीग की तर्ज पर ग्रेटर नोएडा में आगामी 27 मई से इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप (आईएलसी) का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में पूर्व क्रिकेटर मार्टिन गप्टिल, हर्शल गिब्स, शिखर धवन व ब्रेट ली जैसे दिग्गज खिलाड़ी चौके-छक्के लगाते हुए नजर आएंगे। आयोजकों के मुताबिक इस चैंपियनशिप में देश-विदेश की छह टीमें हिस्सा लेंगी। सभी मैचों का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। हालांकि पाकिस्तान और बांग्लाादेश के खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेंगे। आईएलसी के संस्थापक पूर्व आईपीएल खिलाड़ी प्रदीप सांगवान, निदेशक राहुल हुड्डा, मनीष भट्ट एवं 100 स्पोर्ट्स के संस्थापक रविंद्र भाटी ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि इस चैंपियनशिप में हर महाद्वीप के दिग्गज खि...