नोएडा, मई 6 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। लोगों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जा सके,इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सभी भूमिगत जलाशयों की सफाई कराएगा। इसकी शुरूआत नौ मई से संकल्प सोसाइटी से होगी। सफाई कार्य के लिए तिथिवार कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इस दौरान कम दबाव में जलापूर्ति होगी। ऐसे में टैंकर की व्यवस्था रहेगी। दरअसल आवासीय सेक्टरों के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बिल्डर सोसाइटियों में दूषित पेयजल की आपूर्ति की शिकायतें आए दिन सामने आती रहती हैं। इसे देखते हुए प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने जल विभाग को सभी भूमिगत जलाशयों की सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। जल विभाग ने इस पर कार्यवाही करते हुए जलाशयों की सफाई के लिए तिथिवार कार्यक्रम जारी कर दिए हैं, जिसे प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा। अधिकारी के मुताबिक तय ...