नोएडा, सितम्बर 22 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। विकास परियोजनाओं और दफ्तर से संबंधित कार्यों में तेजी लाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सेवानिवृत्त कर्मियों की मदद लेगा। इसके लिए महाप्रबंधक, सहायक महाप्रबंधक प्रशासन/ सामान्य व लेखपाल समेत 13 पदों पर सेवानिवृत्त कर्मियों की नियुक्ति जल्द की जाएगी। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्राधिकरण अधिकारी के मुताबिक यह नियुक्ति एक निश्चित समयावधि के लिए की जाएगी। इससे कार्यबल की कमी दूर होने के साथ प्राधिकरण को उनके अनुभव का भी लाभ मिलेगा। इससे कामकाज निपटाने में आसानी होगी। दरअसल विभिन्न विभागों में कई महत्वपूर्ण पद पिछले लंबे समय से खाली पड़े हैं। शासन द्वारा रिक्त पदों पर स्थायी अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति न किए जाने से कामकाज प्रभावित हो रहा है। समय से काम न होने से आवंटियों क...