नोएडा, दिसम्बर 5 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। नलकूप संचालकों ने शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर धरना प्रदर्शन किया। जल आपूर्ति विभाग में वन सिटी वन ऑपरेटर व्यवस्था का विरोध किया है। ईएसआईसी, ईपीएफ का लाभ व समय से वेतन न दिए जाने पर रोष व्यक्त किया है। प्रदर्शन का नेतृत्व किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने किया। प्राधिकरण के अधिकारियों ने सीईओ से वार्ता कराने का आश्वासन दिया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ़ विकास प्रधान और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आलोक नागर ने कहा कि प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाली समस्याओं को लेकर कई बार पहले भी आंदोलन हुआ है, लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी समस्या का निस्तारण नहीं कर रहे हैं। वन सिटी वन ऑपरेटर व्यवस्था का विरोध करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा। नलकूप संचालक...