नोएडा, अप्रैल 15 -- डीएमआईसी परियोजना से प्रभावित किसानों की समस्याएं उठाई वार्ता से समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी ग्रेटर नोएडा,कार्यालय संवाददाता। प्राधिकरण दफ्तर पर मंगलवार को अखिल भारतीय किसान सभा ने प्रदर्शन किया। दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (डीएमआईसी) परियोजना से प्रभावित किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। वार्ता के जरिए समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे किसान सभा के जिलाध्यक्ष डॉ़ रूपेश वर्मा ने कहा कि डीएमआईसी परियोजना के तहत पल्ला गांव की जमीन का अधिग्रहण किया गया। किसानों से सहमति के आधार पर जमीन ली गई। उन्हें पुनर्वास, पुनर्स्थापना और रोजगार के लाभों से अब तक वंचित रखा गया। नियमानुसार 5 लाख रुपये की एकमुश्त राशि भी नहीं दी गई। भूमिहीन किसानों को भीRs. पांच लाख क...