नोएडा, मई 23 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट अब उपयोगकर्ताओं के और अधिक अनुकूल (यूजर फ्रेंडली) हो गई है। नए रंग रूप में दिखने वाली वेबसाइट को गुरुवार से शुरू कर दिया गया है,जिसे जीआईजीडब्ल्यू (गाइडलाइंस फॉर इंडियन गवर्नमेंट वेबसाइट्स) के मानदंड के अनुरूप बनाया गया है। यह पहले से अधिक सुरक्षित और आकर्षक हो गई है। वेबसाइट का डाटा लोकल सर्वर के बजाय स्टेट डाटा सर्वर पर सुरक्षित रहेगा। वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ (होम पेज) पर सभी विभागों के आइकन से जानकारी प्राप्त करना और आसान हो गया है। ऑनलाइन भुगतान, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से जुड़ी तमाम जानकारी भी आसानी से प्राप्त की जा सकेगी। अधिकारी के मुताबिक इसे आज की जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया गया है। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने वर्षो...