नोएडा, नवम्बर 21 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक शनिवार को होगी। इसमें रखे जाने वाले 20 से अधिक प्रस्ताव तैयार कर लिए गए हैं। बैठक की अध्यक्षता प्राधिकरण के चेयरमैन और औद्योगिक विकास आयुक्त दीपक कुमार करेंगे। अधिकारी के मुताबिक प्राधिकरण के बनाए फ्लैटों की योजना, मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब और मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब के लिए प्रस्तावित मेट्रो और रेलवे लाइन को मास्टर प्लान-2041 में शामिल करने, सीनियर सिटीजन और एयरफोर्स ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में पावर ऑफ अटार्नी के आधार पर फ्लैट खरीदने वालों के लिए रजिस्ट्री का रास्ता साफ करने समेत महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। प्राधिकरण द्वारा सेक्टर ओमीक्रोन-1 और 1ए में बनाई गई बहुमंजिला सोसाइटी में 58 और 70 वर्गमीटर के फ्लैटों का आवंटन पहली...