नोएडा, दिसम्बर 2 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। अदालत ने प्राधिकरण की 500 करोड़ की जमीन बिल्डर को बेचने के मामले में गिरफ्तार आरोपी लोकेंद्र भाटी को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। सेंट्रल नोएडा की अपराध शाखा ने सोमवार को आरोपी लोकेंद्र को गिरफ्तार किया था। बिसरख गांव में खसरा संख्या नंबर 773 में 75, 500 स्क्वायर मीटर जमीन आती है। प्राधिकरण ने 2008 में उक्त खसरे की कुल जमीन में से 51,000 स्क्वायर मीटर जमीन का अधिग्रहण किया था, बाकी 24,000 स्क्वायर मीटर जमीन बिना इस्तेमाल के छोड़ दी गई थी। इसके बाद मूल निवासियों ने जमीन अपने नाम पर रजिस्टर कर ली थी। ग्रेनो प्राधिकरण ने 2010 से 2023 तक नोटिफाइड 51,000 स्क्वायर मीटर जमीन अलॉट नहीं की। आरोप है कि लोकेंद्र ने इसी लापरवाही का लाभ उठाकर जमीन बिल्डर को बेच दी। लोकेंद्र की मां विद्यावती न...