नोएडा, दिसम्बर 8 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट की 130 मीटर चौड़ी सड़क को यमुना सिटी से जोड़ने की योजना है। वर्ष 2026 में इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो सके इसे लेकर जल्द ही यमुना और ग्रेनो विकास प्राधिकरण के अधिकारी बैठक करेंगे। यमुना विकास प्राधिकरण (यीडा) ने क्षेत्र में बनने वाली 25 किलोमीटर सड़क के लिए भूमि खरीद और सड़क का निर्माण एनएचएआई से कराने की योजना बनाई है। यह सड़क यमुना सिटी में सेक्टरों को आपस में जोड़ेगी, जो अलौंदा गांव से शुरू होकर एयरपोर्ट के पास से होकर एनसीआर प्लानिंग बोर्ड द्वारा प्रस्तावित पलवल-खुर्जा एक्सप्रेसवे से मिलेगी। 25 किलोमीटर लंबी सड़क को प्राधिकरण को करीब 812 एकड़ भूमि खरीदेगा। जमीन खरीद पर 1400 करोड़ से अधिक खर्च आएगा। सड़क के निर्माण में 300 करोड़ रुपये लगेंगे। सड़क को प...