नोएडा, मार्च 30 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले साकीपुर, तुगलपुर व जैतपुर- वैशपुर सहित 26 गांवों और जमीन अधिग्रहण के एवज में किसानों को आवंटित छह फीसदी भूखंडों पर विकसित सेक्टरों में जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की तैयारी चल रही है। आपूर्ति लाइन के रखरखाव के लिए विशेषज्ञ कंपनी की तलाश की जा रही है। चयनित कंपनी तीन साल तक जिम्मेदारी संभालेगी। इसकी निविदा जारी कर दी गई है। दरअसल शहरी क्षेत्र के साथ आसपास के गांवों में वर्षों पहले बिछाई गई पेयजल पाइप लाइन में भी लीकेज, फटने, कम प्रेशर आदि समस्याएं आने लगी हैं। अव्यवस्था के चलते घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। अधिकारियों द्वारा पूर्व में किए गए निरीक्षण के दौरान तमाम कमियां पाई गई थीं। करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी ग्रामीण पानी को तरस रहे हैं। स्थ...