नोएडा, सितम्बर 26 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के 16 गांवों में बाकी बची गलियां भी जल्द एलईडी लाइट से जगमग होंगी। प्राधिकरण ने निविदा जारी कर इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक माह में काम शुरू होने की उम्मीद है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में चिन्हित किए गए अंधेरे वाले स्थानों पर उजाला किया जाएगा। साथ ही पार्कों में भी एलईडी हाईमास्ट लाइट लगाने की तैयारी है। दरअसल प्राधिकरण ने वर्ष 2021 में एलईडी स्ट्रीट लाइट परियोजना के तहत शहर के आवासीय, औद्योगिक व संस्थागत श्रेणी के सेक्टरों और क्षेत्र के गांवों में सोडियम लाइट को हटाकर उनके स्थान पर एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने का फैसला लिया था। इसके तहत अब तक डेढ़ लाख से अधिक एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई जा चुकी हैं। शहरीकरण होने से क्षेत्र के गांवों का भी विस्तार हुआ है। जुनपत, घोड़ी...