नोएडा, जुलाई 31 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। शहर के सेक्टर-37 में बुधवार रात करीब 9 बजे मुख्य केबल में फाल्ट होने की वजह से पूरे सेक्टर की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। गुरुवार सुबह 10 बजे आपूर्ति बहाल हो सकी। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिनके घरों में इनवर्टर की सुविधा नहीं है,उन्हें सबसे ज्यादा दिक्कत हुई। तेज बारिश होने की वजह से परेशानी और अधिक बढ़ गई। उमस भरी गर्मी में बिना बिजली के रहना मुश्किल हो गया। बिजली न आने की वजह से जलापूर्ति भी प्रभावित हुई। घरों के ऊपरी मंजिल तक पानी नहीं पहुंचा,जिससे घरेलू कामकाज नहीं हो सका। स्कूली बच्चों व नौकरीपेशा लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत हुई। सेक्टर में रहने वाले श्यामवीर ने बताया कि बुधवार रात 9 बजे अचानक बिजली गुल हो गई। कई घंटे तक इंतजार के बाद भी आपूर्ति शुरू नहीं हुई। इ...