नोएडा, अगस्त 26 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों व क्षेत्र के गांवों में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट का सर्वेक्षण कर उसे ठीक किया जा रहा है। दादूपुर गांव में पिछले लंबे समय से बंद पड़ी कई लाइट को चालू कर दिया गया है। अधिकारी रात में टीम के साथ क्षेत्र में निकलकर यह पता लगा रहे हैं कि किन स्थानों पर लाइट बंद है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यह काम प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। दरअसल स्ट्रीट लाइट की अव्यवस्था से जुड़ी खबर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 25 अगस्त के अंक में ग्रेटर नोएडा की कई सड़कों पर शाम होते ही छा रहा अंधेरा शीर्षक से प्रमुखता के आधार पर प्रकाशित किया था। जिसमें शहर की कई प्रमुख सड़कों, सेक्टरों व गांवों की स्थिति का जिक्र किया गया था। खबर प्रकाशित होने पर प्राधिकरण के उच्चाधिकारियों ने संज्ञ...