नोएडा, नवम्बर 13 -- - साजिश कर मृदुल को बेघर करने का आरोप, एक्स पर कर रहा ट्रेंड ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता । ग्रेनो के मृदुल तिवारी का सफर बिग बॉस-19 के घर में पूरा हो गया है। उन्हें घर से बेघर कर दिया गया है, जिससे उनके प्रशंसकों को गहरा आघात लगा है। प्रशंसकों ने कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। आरोप है कि मेकर्स ने साजिश के तहत मृदुल को बेघर किया है। मृदुल के पक्ष में एक्स पर 'नो मृदुल, नो बिग बॉस', 'बायकॉट बिगबॉस' व हैशटेग मृदुल तिवारी जैसे के कई ट्रेंड चल रहे हैं। शहर की पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्टे सोसाइटी के रहने वाले मृदुल तिवारी अगस्त में बिग बॉस-19 का हिस्सा बने थे। वह यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर हैं। उस समय मृदुल के इंस्टाग्राम पर करीब 4.1 मिलियन फॉलोवर्स थे, जो अब पांच मिलियन हो गए हैं। वहीं, यूट्यूब पर 1.95 ...