नोएडा, जुलाई 17 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, नॉलेज पार्क-1,2,3 आदि सेक्टरों में सीवर के ओवरफ्लो की समस्या से अगले दो माह में राहत मिल जाने की उम्मीद है। सेक्टर पी-3 में उदमन होटल के समीप क्षतिग्रस्त हो चुकी मुख्य सीवर लाइन के स्थान पर नई सीवर लाइन बिछाने का काम तेज कर दिया गया है। इसकी लंबाई तीन सौ मीटर है। अब तक 65 फीसदी काम पूरा हो चुका है। इस लाइन को कासना स्थित मेगा पंपिंग स्टेशन (एमपीएस) से जोड़ा जाएगा। बता दें कि सेक्टर पी -3 गोलचक्कर (उदमन होटल) के पास सीवर की मुख्य पाइप लाइन एक बड़े हिस्से में क्षतिग्रस्त हो गई है। यह समस्या पिछले लगभग डेढ़ साल से बनी हुई है, जिसके चलते शहर के मुख्य आवासीय सेक्टरों अल्फा-1,2, बीटा-1,2, गामा-1,2, डेल्टा-1,2, 3 व नॉलेज पार्क-1,2 व 3 सहित कुछ अन्य से...