नोएडा, सितम्बर 11 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के मलकपुर खेल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू कर दिया है। अत्याधुनिक तकनीक से युक्त इन कैमरों की मदद से खेल परिसर व उसके आसपास होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। परिसर में मौजूद सभी खेलों के गेट के साथ मुख्य गेट पर कैमरे लगाए जा रहे हैं। मलकपुर खेल परिसर में कबड्डी, जूडो, नेटबॉल, बॉक्सिंग आदि खेलों के प्रशिक्षण की व्यवस्था है। इसकी देखरेख जिला खेल विभाग द्वारा की जाती है। जिले के खिलाड़ियों को बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए शासन द्वारा यहां खेल सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण भी किया जाएगा। इस खेल परिसर में राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर की स्पर्धाएं होती रहती हैं। ऐसे में खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना ब...