नोएडा, दिसम्बर 7 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के बाजारों से अब रात में भी कूड़ा उठाया जाएगा। प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को जगत फार्म बाजार से इस विशेष सफाई अभियान की शुरूआत कर दी है। इस प्रयोग के सफल होने पर सभी प्रमुख बाजारों से भी रात भी कूड़ा उठाया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग टीमें गठित की जाएंगी। प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। कूड़े के निस्तारण के साथ रात में भी कूड़ा उठाने की पहल की शुरू की गई है। अभी दिन के समय ही कूड़ा उठाया जाता है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जगत मार्केट एसोसिएशन व दुकानदारों के सहयोग से बाजार में रात के समय कूड़ा उठाने का कार्य शुरू कर दिया है,जो नियमित रूप से किया जाएगा। सहायक प्रबंधक गौरव बघेल ने बताया कि यह पहल...