नोएडा, जून 22 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36, ईटा-1, जीटा-1 और स्वर्णनगरी के लोगों को एक माह में सामुदायिक केंद्र की सुविधा मिल जाएगी। इन चार सेक्टरों में सामुदायिक केंद्र के निर्माण का कार्य 90 फीसदी से अधिक पूरा हो चुका है। विद्युतीकरण और फिनिशिंग का काम पूरा होते ही इन्हें आमजन को समर्पित कर दिया जाएगा। शहर में निर्माणाधीन अन्य सामुदायिक केंद्र के कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। बीते दिनों विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गई थी। शादी समारोह, जन्मदिन पार्टी, आरडब्ल्यूए की बैठक आदि कार्यक्रमों के आयोजन के लिए लोगों को परेशान न होना पड़े, इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा प्रत्येक आवासीय सेक्टर में सामुदायिक केंद्र का निर्माण कराया जाता है। योजना के तहत इस समय 11 सेक्टरों में लगभग 21.50...