ग्रेटर नोएडा, जून 27 -- ग्रेटर नोएडा के इकोविलेज-1 सोसायटी में सुरक्षा गार्ड और मेंटनेंस कर्मचारियों के दादागीरी का वीडियो सामने आया है। बिजली कटौती से परेशान लोग जब उनसे शिकायत करने पहुंचे तो उन्हें लाठी-डंडों से पीटा गया। इसतना ही नहीं, उन पर लात-घूसे भी बरसाए गए। पुलिस ने बताया कि इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में एक बहुमंजिला आवासीय परिसर में रहने वाले लोगों को बिजली कटौती की शिकायत करने पर लात-घूंसे और लाठी-डंडों से पीटा गया। यह घटना गुरुवार रात इकोविलेज-1 सोसायटी में हुई, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में सुरक्षा गार्ड और अन्य कर्मचारी कुछ लोगों को डंडों से पीटते हुए देखे जा सकते हैं। एक अन्य क्लिप में तीन से चार लोग पास में खड़े एक बच्चे के सामने निवासिय...