नोएडा, जून 6 -- विकास कार्यों पर 70 करोड़ रुपये खर्च किए, 15 और गांवों को चरणबद्ध तरीके से काम चल रहा ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले मायचा और घरबरा समेत आठ गांवों को स्मार्ट विलेज के रूप में संवारा गया। यहां विकास कार्यों पर 70 करोड़ रुपये खर्च किए गए। वहीं, 15 और गांवों को संवारने का काम चल रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्राम विकास योजना के अंतर्गत अधिसूचित क्षेत्र के गांवों का संपूर्ण विकास कर उन्हें स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है। चरणबद्ध तरीके से गांवों में सेक्टरों की तर्ज पर समान सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार निम ने बताया कि अब खैरपुर गुर्जर गांव को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित करने का काम शुरू किया गया है। प्रथम चरण मे...