नोएडा, मई 2 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। प्राधिकरण ने अस्तौली से आजमपुर गढ़ी गांव तक तीन किलो मीटर लंबी सड़क का निर्माण शुरू करा दिया है। नौ माह में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह सड़क सीधे खुर्जा- सिकंद्राबाद मार्ग से जुड़ेगी। इससे आसपास के अन्य गांवों में आवागमन काफी सुगम हो जाएगा। दो लेन की इस सड़क के बनकर तैयार हो जाने पर क्षेत्र के गांवों को फायदा होने के साथ दनकौर क्षेत्र के अस्तौली गांव के पास स्थित अत्याधुनिक कूड़ा निस्तारण केंद्र परिसर में स्थापित किए जा रहे बायो सीएनजी संयंत्र पर भी पहुंचना आसान हो जाएगा। यहां आने वाले वाहन चालकों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। प्राधिकरण ने अधिसूचित क्षेत्र के गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ने की योजना बनाई है। इसके तहत ही अस्तौली से आजमपुर गढ़ी गांव तक तीन किलो मीटर लंबी सड़क का न...