नोएडा, जून 6 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। जगत फार्म, रामपुर, अमृतपुरम और तुगलपुर सहित ग्रेटर नोएडा की विभिन्न बाजारों को जल्द अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। सेक्टरों के अंदर अवैध रूप से लगने वाली रेहड़ी व ठेली को भी हटाया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा। सेक्टर अल्फा-टू से इसकी शुरूआत हो गई है। बाजारों को अतिक्रमण किए जाने में पुलिस का भी सहयोग लिया जाएगा। सेक्टर के अंदर स्थाई दुकानों के सामने और सड़क के किनारे अतिक्रमण होने से जाम की समस्या पैदा हो जाती है। प्राधिकरण की टीम सर्वेक्षण कर अवैध रूप से लगने वाली दुकानों को चिन्हित करेगी। दरअसल ग्रेटर नोएडा की प्रमुख बाजारों में शामिल जगत फार्म, रामपुर, अमृतपुरम, तुगलपुर और कासना में अतिक्रमण की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। फुटपाथ पर और स्थाई दुकानों ...