नोएडा, अक्टूबर 16 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। दीवाली के मौके पर ग्रेटर नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट की प्रमुख सड़कें दीया लाइट से जगमग होंगी। प्राधिकरण ने लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया है। साथ ही परी चौक व नासा पार्किंग समेत 10 गोलचक्करों पर सजावटी लाइट लगाई जाएगी। यह काम अगले दो दिनों में पूरा किया जाना है। अभियान चलाकर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक त्योहार के इस मौसम में आवासीय व औद्योगिक सेक्टरों के साथ-साथ आसपास के गांवों की गलियों में उजाला रहे इसके लिए व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। टीम गठित कर स्ट्रीट लाइट की जांच की जा रही है। खराब स्ट्रीट लाइट को सही किया जा रहा है। दीवाली के मौके को देखते हुए कुछ प्रमुख सड़कों पर दीया लाइट और गोलचक्करों पर सजावटी लाइट लगाने की यो...