नोएडा, दिसम्बर 28 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क में 27 फरवरी से एक मार्च तक पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। प्राधिकरण ने आयोजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। प्रदर्शनी में ऑपरेशन सिंदूर की भी झलक दिखेगी। इसके साथ ही विभिन्न प्रजातियों के फूलों से बनी मंदिर और पशु-पक्षियों की आकृतियां आकर्षक का केंद्र होंगी। इस बार का थीम फ्लावर कैलेंडुला होगा। कैलेंडुला के 20 हजार सहित एक लाख से अधिक फूल महक बिखेरने के साथ सुंदरता बढ़ाएंगे। प्रदर्शनी में तीन दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों भी आयोजित किए जाएंगे। दर्शकों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा। कार्यक्रम की तैयारियों के तहत सिटी पार्क के अंदर विभिन्न प्रजाति के मौसमी फूलों के पौधे लगाने का काम पिछले एक माह से चल रहा है। पार्क के सामने स्थित 105 मीटर ...