नोएडा, अक्टूबर 12 -- अस्तौली, मंडी श्यामनगर सहित 58 गांवों में 35 सौ से अधिक लाइटें लगाने का काम शुरू, चार माह में काम पूरा किया जाएगा, पहले से लगी लाइटें भी ठीक होंगी ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा ईस्ट इलाके के अस्तौली, मंडी श्यामनगर, कासना व घरबरा समेत 58 गांवों में गलियां 35 सौ से अधिक एलईडी स्ट्रीट लाइटों से जगमग होंगी। प्राधिकरण ने निविदा की प्रक्रिया पूरी कर दीवाली से पहले काम शुरू करा दिया है। यह काम चार माह के अंदर पूरा करना होगा। इससे गांव की बाकी बची गलियां भी दूधिया रोशनी होगी। प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में प्रकाश की बेहतर व्यवस्था के लिए एलईडी लाइट लगाने की योजना पर काम तेज कर दिया गया है। सर्वेक्षण कर नई गलियों को चिन्हित करने के साथ पहले से लगी उन एलईडी लाइट को भी ठीक किया जा रह...