नोएडा, नवम्बर 5 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई चार दिनों के बाद बुधवार को मध्यम श्रेणी में रहा। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 187 दर्ज किया गया। नोएडा का एक्यूआई में भी कम हुआ। इससे पहले 31 अक्तूबर को ग्रेटर नोएडा की हवा मध्यम श्रेणी में रही थी। इस दिन शहर का एक्यूआई 116 दर्ज किया गया था। नोएडा की हवा बुधवार को खराब श्रेणी में रही। शहर का एक्यूआई 215 दर्ज किया गया। ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई मंगलवार के मुकाबले बुधवार को 51 अंक कम हुआ। वहीं, नोएडा के एक्यूआई में 89 अंक की कमी दर्ज की गई। जिले में सबसे प्रदूषित स्थान सेक्टर-125 रहा। यहां का एक्यूआई 297 दर्ज किया गया। सबसे कम प्रदूषण सेक्टर-62 में रहा। यहां का एक्यूआई 157 रहा। राहत की बात यह रही कि सभी स्थानों पर पीएम 2.5 का स्तर पीएम 10 के स्तर से कम दर्ज किया गया। पिछले प...