नोएडा, जून 30 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रविवार की रात तेज रफ्तार स्कूटी सड़क किनारे खड़े अज्ञात वाहन में जा घुसी। हादसे में स्कूटी चला रहे युवक की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त घायल हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। नॉलेज पार्क थाना पुलिस के मुताबिक रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के निलौनी शाहपुर गांव के रहने वाले दो दोस्त प्यारे मोहम्मद और दानिश रविवार की रात स्कूटी पर सवार होकर किसी काम से नोएडा की तरफ जा रहे थे। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर झट्टा गांव के समीप उनकी तेज रफ्तार स्कूटी सड़क किनारे खड़े किसी अज्ञात वाहन में जा घुसी। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक हादसे में स्कूटी चालक 20 वर्षीय प्यारे मोहम्मद की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि घायल दानिश को अस...