नोएडा, जुलाई 19 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा मानकों के लिहाज से रोड सेफ्टी के काम अगले सप्ताह से शुरू होंगे। नोएडा प्राधिकरण इस पर 7.52 करोड़ रुपये खर्च करेगा। नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर करीब 24 किलोमीटर लंबा है। इसमें से करीब 20 किलोमीटर का हिस्सा नोएडा प्राधिकरण के क्षेत्र में आता है। बाकी चार किलोमीटर का जिम्मा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पास है। प्राधिकरण के जीएम एसपी सिंह ने बताया कि प्राधिकरण की तरफ से जारी टेंडर के तहत कंपनी की ओर से लगाए जाने वाले उत्पाद की जांच की जा रही है। उत्पाद की जांच होने के बाद इसको एक्सप्रेसवे पर लगाया जाएगा। सबसे पहले सेक्टर-14ए के सामने से लेकर एक्सप्रेसवे पर संबंधित काम कराए जाएंगे। इसके तहत एक्सप्रेसवे पर लगे 17 पुराने दिशासूचक बोर्ड को नए तरीके से लगाया जाएगा। र...